अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। सासाराम अनुमंडल क्षेत्र जहां रविवार को राहुल गांधी अपनी यात्रा शुरू करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने वाले मतदाता अधिकार यात्रा से पहले, यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी का स्मारक के समक्ष कैंडल जलाकर “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे लगाए। इन लोगों का कहना है कि राहुल गांधी वोट चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत में सासाराम से अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।
चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी
सासाराम में एकजुट हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर और सरकार के विरोध में यहां खडे लोग कैंडल लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे खड़े होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार तथा चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कांग्रेस बड़ी रणनीति बना रही
बता दे कि राहुल गांधी अपने मतदाता अधिकार यात्रा के तहत रविवार को सासाराम आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए बड़ी रणनीति बना रही है। सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा कांग्रेस के लिए राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि पार्टी बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। राहुल गांधी इस दौरान आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी बात लोगों तक पहुँचाएंगे।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यात्रा के दौरान बेरोज़गारी, महंगाई, किसान और मजदूरों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर विशेष फोकस रहेगा। राहुल गांधी युवाओं से भी मुलाक़ात करेंगे और उन्हें पार्टी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे
यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी का कार्यक्रम सासाराम के ऐतिहासिक स्थल और विभिन्न जनसभाओं से जुड़ा रहेगा। उनके साथ कांग्रेस के कई स्थानीय व राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। पार्टी का मानना है कि इस यात्रा से संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें