रायपुर। धान बोनस के मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने राज्य़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी और धनेन्द्र साहू ने गुरुवार को प्रेसवार्ता ली. कुरैशी ने सरकार पर धान बोनस के मामले को लेकर धोखा देने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है और कांग्रेस के आंदोलनों से घबरा गई है.
डर और दबाव की वजह से सरकार ने बोनस देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 8 सितबंर से कांग्रेस जनता के बीच जाकर सरकार के वादों को बताएगी.
वहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने सरकार से उत्पादित धान पर 21 सौ समर्थन मूल्य के साथ ही बोनस देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों की हालात बहुत बुरी है. सरकार सूखे से निपटने का प्रयास नहीं कर रही है.
जलाशयों में पानी भरपूर होने के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा है और गांवों में 10-10 घंटे की अघोषित विद्युत कटौति की जा रही है.