हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बस कुछ दिनों बाद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद आचार संहिता लागू है और सभी अवैध रूप से किये जाने वाले कामों पर नजर रखी जा रही है जिससे चुनाव प्रभावित न हो। वहीं प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में वोटरों को लुभाने के लिए दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी पर महिलाओं को साड़ियों का प्रलोभन देने का आरोप लगा है। कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी संजय शुक्ला ने  अपने ही क्षेत्र से विरोधी कैलाश विजयवर्गीय पर कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को साड़ी बांटने का आरोप लगाया है। 

कमलनाथ के सुपरनाथ वाले वीडियो पर सियासत: BJP बोली- 15 महीने की सरकार में सीएम नहीं बन पाए अब सुपर सीएम के सपने देख रहे

 दरअसल आज रविवार के दिन बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। इसमें शामिल होने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे हुए हैं। इस कार्यक्रम के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक घर के अंदर साड़ी बांटी जा रही है। घर के बाहर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के नेता महेश जायसवाल के नाम का बोर्ड है। अंदर यह देखा गया कि घर के अंदर कुछ महिलाओं को भीड़ जुटी हुई है। और बाहर निकलने के दौरान उनके हाथों में साड़ी है। 

MP चुनाव में सिख दंगों की गूंज: दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, कमलनाथ के हाथ नहीं कपड़े भी खून से  रंगे हैं 

इस पूरे मामले में कांग्रेस ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं को लाने के लिए बीजेपी पर साड़ी वितरण का आरोप लगाया है। इसके बाद चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस और एसएसटी टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा  बनाया है। चुनाव आयोग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus