रायपुर. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजे में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अभी तक 13 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं भाजना ने सिर्फ अभी कुरुद विधानसभा से अजय चंद्राकर के रूप में अपना खाता ही खोला है. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि अभी तक के रूझान में गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल ने बीजेपी प्रत्याशी संतोष उपाध्यय को हराकर रिकॉर्ड 57 हजार मतों से जीत दर्ज की है. जीत के बाद से राजिम में जश्न का माहौल है.

बता दें कि आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनावी रूझानों में बीजेपी बुरी तरह पिछड़ती दिखाई दे रही है. ऐसे लगता यह है कि बीजेपी ने हार मान लिया है. बीजेपी का कहीं भी शोर-शराबा नहीं सुनाई दे रहा है. इसी तरह से यह चुनाव नतीजे आते रहे तो वो समय दूर नहीं कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी.