रायपुर. देश में इन दिनों पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर समेत कई घरेलू सामान की बढ़ती महंगाई आसमान छू रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली है. जिसका आज पांचवा दिन है. जिसके तहत यात्रा अमलीडीह पहुंची हुई है. उनके साथ यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल है.

इस दौरा पंकज शर्मा ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि 100 दिन में महंगाई कम हो जाएगी, लेकिन आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर है. पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दामों ने आग लगा दी है. लगातार इनमें इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये वही सरकार है जो यूपीए सरकार को कोसती थी, लेकिन आज इस सरकार से आम लोग त्रस्त है. इसलिए वो साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आम लोग खुद इस यात्रा से जुड़कर अपनी परेशानी बता रहे है. बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का दाम सस्ता है, लेकिन पेट्रोल और डीजल तब भी बहुत महंगा है. जबकि यूपीए के समय क्रूड ऑयल के महंगा था, लेकिन उसके बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम सस्ते थे.

पंकज शर्मा ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है. झूठे आश्वासन देकर ही सरकार बना रही है. बस लुभावने वादे कर जनता को बहका रही है. कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी होश में आओं पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम करों के नारे लगा रहे है. साथ ही साइकिल यात्रा निकलाकर बढ़ती महंगाई का विरोध कर रहे है.

लगातार पांचवे दिन से यह साइकिल यात्रा जारी है. यात्रा आगले 15 दिन और चलने वाला है. कांग्रेसी कार्यकर्ता साइकिल में बैनर-पोस्टर लगाए हुए है. साथ ही रमन सिंह की तस्वीर के साथ पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम लिखे हुए है. जिसका विरोध करते हुए पकंज शर्मा रात को अपने घर ना जाकर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ही रात गुजारते है. फिर दूसरे दिन इस यात्रा में निकल जाते है.