चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प बन गया है. अब इसमें पैरोडी वीडियो की भी एंट्री हो गई है. पंजाब कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी थॉर, राहुल गांधी हल्क और सिद्धू कैप्टन अमेरिका के रूप में नजर आ रहे हैं. दरअसल चुनावी राज्यों में रैली-सभाओं पर रोक लगने के बाद पार्टियों का फोकस वर्चुअल वर्ल्ड पर हो गया है. पंजाब कांग्रेस ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें उसने अपने लीडर्स को हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स के किरदारों में तब्दील कर दिया है और विपक्षी पार्टी के लीडर्स को विलेन दिखाया है.

 

PM मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने की जांच का सामना कर रहे पंजाब DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय फिर विवादों में घिरे, भगोड़े सरबजीत सिंह के साथ बातचीत का ऑडियो लीक

 

कांग्रेस ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें राहुल गांधी को सुपर फेमस हल्क बने हैं. CM चरणजीत चन्नी थॉर और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू कैप्टन अमेरिका के अवतार में नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को इस वीडियो में एलियन दिखाया गया है. एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर फिल्म पर बनाया कांग्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात यह है कि सांसद प्रताप बाजवा को पहली बार कांग्रेस ने बड़ी भूमिका में दिखाया है. अभी तक कांग्रेस में चन्नी, सिद्धू और सुनील जाखड़ ही CM चेहरे की लड़ाई में नजर आ रहे थे. अब पंजाब में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रताप बाजवा को भी इस कांग्रेस की इस लड़ाई में शामिल दिखाया गया है.

अकाली नेता और सुखबीर सिंह बादल के बहनोई मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश, स्थानीय पुलिस को भी ऑपरेशन की सूचना नहीं

 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित करने के बाद चन्नी-सिद्धू की जोड़ी पर कटाक्ष करते एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बॉलीवुड मूवी के गीत पर सिद्धू और चन्नी CM कुर्सी के इर्द-गिर्द नाच रहे हैं. वहीं भगवंत मान का पंजाब के लोगों ने स्वागत किया और उन्हें सीएम की कुर्सी भी मिल गई. हालांकि इसमें अभिनेत्री विद्या बालन को सीएम की कुर्सी के रूप में दिखाने को लेकर विवाद भी हुआ. अब कांग्रेस का यह वीडियो उसी का जवाब माना जा रहा है.