शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections Result) के नतीजे आ चुके हैं. 4 जून से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया बुधवार तड़के पूरी हुई. सभी 543 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी क्लीन स्वीप कर गई. 29 की 29 सीटों पर कांग्रेस की बुरी हार हुई है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाया है.

Election Result 2024 : सीधी में फिर मिली BJP को जीत, ढाई लाख से अधिक वोट से डॉ राजेश मिश्रा ने कमलेश्वर पटेल को हराया

पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ”सभी देश के मतदाताओं के निर्णय का स्वागत है. प्रजातंत्र मजबूत हुआ है. मोदीजी की योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार का नतीजा उन्होंने भोगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस “क ,ख, ग ,घ” से शुरू करनी पड़ेगी.”

जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी ने छुए दिग्विजय के पैर: Video; मतगणना स्थल पर एक साथ बैठे नजर आए…

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे ज्यादा 240 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 99 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां एक भी सीट पर कांग्रेस ने अपनी जीत नहीं दर्ज करा सकी. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह तक चुनाव हार गए.

Election Result 2024: राजगढ़ से लगातार तीसरी बार जीते रोडमल नागर, दिग्विजय को दी शिकस्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H