शिखिल ब्यौहार, भोपाल। छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 20 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से शुरू हुए इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।  

READ MORE: MP कफ सिरप कांड: CM डॉ मोहन यादव बोले- तमिलनाडु सरकार जांच में नहीं कर रही सहयोग, विपक्षी नेताओं को लिया आड़े हाथ  

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल की बर्खास्तगी की मांग की। साथ ही, उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि कैंडल मार्च के माध्यम से मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई और इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की मांग की गई।  कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए और प्रभावित परिवारों के लिए न्याय की मांग की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H