Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस (Congress) ने इंडिया गठबंधन के बहाने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बनाया था. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, “हमने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 100 सीटें जीतीं हैं. आपने क्या किया आपके कितने सांसद हैं. सातों सीटें आपने BJP की गोद में रख दिया. अगर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) में दम है तो इंडिया गठबंधन से अलग हो जाएं.
उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा “हमने लोकसभा चुनाव में 100 सीटें जीतीं हैं. आपने क्या किया आपके कितने सांसद हैं. सातों सीटें आपने बीजेपी की गोद में रख दिया. अगर केजरीवाल में दम है तो इंडिया गठबंधन से अलग हो जाएं. जो खुद भ्रष्ट हैं… अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो आपको दिल्ली छोड़ देना चाहिए और राजनीति छोड़ देना चाहिए.”
दिल्ली विधानसभा में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का इंडिया गठबंधन को बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बनाया था. हमने ये समझा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों के बीच राज्यों के चुनाव में मुकाबला हो सकता है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं और हमारी रणनीति बिल्कुल साफ है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक ही सिक्के के दो चेहरे हैं. हम बीजेपी और AAP से लड़ाई लड़ रहे हैं. इन दोनों के बीच कोई फर्क नहीं है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक