शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयपुर में आए परिणाम ने कांग्रेस का हौसला बढ़ा दिया है। रामनिवास रावत के चुनाव हारने और बुधनी के नजदीकी मुकाबले पर पीसीसी चीफ ने जनता का धन्यवाद दिया है। साथ ही दावा किया कि बीना में भी चुनाव हुए तो वहां भी भाजपा को हराएंगे। जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

उपचुनाव रिजल्ट के बाद बढ़ा जीतू पटवारी का कॉन्फिडेंस

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर की जीत के बाद जनता के बीच जाएंगे और सभी को धन्यवाद देंगे। बुधनी की जनता और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद देंगे। बुधनी की जनता ने बीजेपी को आइना दिखा दिया। त्यौहार के मौके पर भी हमारे नेता और कार्यकर्ताओं घर नहीं गए। दीवाली, करवा चौथ के मौके पर वहीं डटे रहे। विजयपुर में जिताने के लिए नेताओं ने जान झोंक दी। पटवारी ने विजयपुर की जीत के लिए नीटू सिकरवार के साथ जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव समेत कई नेताओं की तारीफ की।

बीना मामले में जाएंगे कोर्ट

जीतू पटवारी ने कहा कि बीना मामले में कोर्ट जाएंगे। बीजेपी क्यों डर रही है? इस्तीफा लेकर चुनाव करवाएं। हम फिर से पटखनी देंगे। अगर चुनाव हुए तो वहां भी बीजेपी को हराएंगे। 

किसानों के मुद्दे पर करेंगे प्रदर्शन

जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 15 दिन लगातार किसानों के मुद्दे पर हर मंदिर में प्रदर्शन किया जाएगा।विधानसभा का घेराव किया जाएगा। आज प्रदेश में खाद की किल्लत है, किसान परेशान है। गेहूं, चना, सोयाबीन के दाम नहीं मिल रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m