रामकुमार यादव, अंबिकापुर. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली. निकाय चुनाव के नतीजे पर पूर्व डिप्टी टीएस सिंह देव ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, प्रदेश में जिसकी सत्ता रहती है अधिकांश नगरीय निकाय में सत्ता पक्ष के ही मेयर जीतकर आते हैं. आम जनता प्रदेश सरकार और निगम में काम कराने के उद्देश्य से वोट किया.

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव परिणाम के बीच कांग्रेस संगठन में उच्च स्तर पर बदलाव की चर्चा और तेज हो गई. इस चर्चा को बल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद से और मिल गया. खबर है कि दीपक बैज की छुट्टी होने वाली है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने बैज को बदलने का निर्णय ले लिया है. अब सवाल यह है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर भी चर्चा तेज है और ज्यादातर जगहों से एक नाम चर्चा में है ‘टीएस सिंहदेव’. सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय नेता सिंहदेव के नाम पर सहमत हैं। उनके स्थान पर टीएस सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर टीएस सिंहदेव कहा, राष्ट्रीय नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मुझे मंजूर होगी.