राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भोपाल डिक्लेरेशन 2 और कांग्रेस का दलित एजेंडा मामले में सियासत हो रही है। कांग्रेस खासकर दिग्विजय सिंह बीजेपी के निशाने पर है। बीजेपी ने कांग्रेस के दलित एजेंडे पर सियासी निशाना साधा है। बीजेपी बोली- कांग्रेस में टिकट एक ही परिवार से बंटते हैं, दलित मुख्यमंत्री की मांग करने का कोई औचित्य ही नहीं है।
खुद कांग्रेसियों ने ही बता दिया कि उनका एजेंडा फेल
मामले को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। कहा- कांग्रेस का एजेंडा साल 2002 में नहीं
50 साल से फेल होता आ रहा है। कांग्रेस ने एससी-एसटी वर्ग को उचित स्थान ही नहीं दिया। इस वर्ग का उपयोग सिर्फ वोट के लिए किया है। खुद कांग्रेसियों ने ही बता दिया है कि उनका एजेंडा फेल रहा है। कांग्रेस कोई भी एजेंडा ले आए फेल ही रहेगा
क्योंकि कांग्रेस ऐसा सिर्फ वोट के लिए ही करती है।
सियासतः MP कांग्रेस में शुरू हुई राज्यसभा की लड़ाई, एससी विभाग के अध्यक्ष ने दिग्विजय को लिखा पत्र-
राज्यसभा सीट पर दलित को टिकट देने की मांग
दिग्विजय सिंह की खाली हो रही राज्यसभा सीट पर दलित को टिकट देने की मांग मामले में आशीष अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस में टिकट एक परिवार से होते आए हैं। एक ही परिवार से ही होंगे। कांग्रेस में मांग रखने का कोई औचित्य नहीं है।
अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष ने दिग्विजय को लिखा पत्र
बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कल ही कहा था कि-प्रदेश में एससी/एसटी समुदाय से मुख्यमंत्री बनने पर मुझे प्रसन्नता होगी। उनके इस बायन के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा गर्म हो गया है। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर राज्यसभा के लिए खाली हो रही सीट पर दलित वर्ग के व्यक्ति को भेजे जाने की मांग पर सियासी पारा चढ़ गया है। शायद दिग्विजय ने भी नहीं सोचा होगा कि उनका सियासी दांव उल्टे उन पर ही भारी पड़ जाएगा। फिलहाल प्रदीप अहिरवार के पत्र की चर्चा न सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी में भी है।
Exclusive: इंदौर निगम गौशाला में मौतों का सच! बाबा का सनसनीखेज दावा- रोज 10-12 गायों की हो रही मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


