शिखिल ब्यौहार, भोपाल: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अब बेरोजगारी को लेकर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। दरअसल, कांग्रेस जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक बेरोजगार पंचायत का आयोजन करेगी। पंचायतों में न सिर्फ बेरोजगारी से संबंधित सालों के आंकड़ों को साझा किया जाएगा बल्कि खाली पद और सरकार की नीतियों पर कांग्रेस का वार होगा। बड़े शहरों में होने वाले सम्मेलनों में कांग्रेसी दिग्गज भी मंचों पर दिखाई देंगे। कांग्रेस की रणनीति पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अब राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुकी है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने बताया कि रोजगार को लेकर सरकार विफल साबित हुई है। यह लोकसभा चुनावों का भी बड़ा मुद्दा है। बीजेपी सरकार ने बीते 20 सालों में रोजगार के नाम पर सिर्फ बिग इंवेंट को ही अंजाम दिया। लेकिन, हकीकत में प्रदेश में बेरोजगारी दर में लगातार इजाफा हुआ। पटवारी से लेकर व्यापम और कई भर्ती घोटालों पर भी युवाओं से बातचीत की जाएगी। बेरोजगार पंचायत के जरिए सरकार को नींद से जगाने का प्रयास कांग्रेस करेगी। कांग्रेस यह मांग भी करेगी कि सियासत के उठकर सरकार जल्द भर्तियां की जाएं।
बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के आंकड़े-
- शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली। दो साल से नहीं हुई भर्ती।
- छह साल से सब इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए सरकार ने कवायद शुरू नहीं की।
- स्वास्थ्य विभाग में 80 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।
- सरकार में एक भी ऐसा विभाग नहीं यहां पद खाली न हों।
- सरकार की दो दर्जन से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों का आरोप।
‘बेरोजगारी भत्ता का झूठा वादा करने वाली कांग्रेस पर विश्वास नहीं’
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस की बेरोजगार पंचायत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का नेता राहुल गांधी युवाओं को नशेड़ी कहता है। कांग्रेस ने ही 15 महीने की सरकार में बेरोजगारी भत्ते का झूठा वादा कर युवाओं को ठगने का काम किया था। युवाओं को ढोर चराने के साथ बैंड बजाने की ट्रेनिंग देकर अपमानित करने का काम कमलनाथ ने किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने रोजगार सृजन को लेकर ठोस नीतियां बनाई और रोजगार का प्रबंध किया है। लगातार भर्तियों को लेकर सरकार काम कर रही है। कांग्रेस राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुकी है।
Video: महिलाओं ने पार्षद की चप्पलों से की पिटाई, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक