रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद रायपुर पहुंच गए है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दो विधायक टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू भी शपथ ले सकते हैं. रायपुर पहुंचते ही बीके हरिप्रसाद ने कहा कि छतीसगढ़ की जनता ने भाजपा को करने के लिए काफी वक्त दिया पर भाजपा कुछ नहीं कर पाई, अब कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अच्छा काम करेंगे.

हरिप्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि भाजपा का मनी-मसल और प्रशासनिक पावर जनता के पावर के सामने कुछ नहीं है. इसलिए जनता ने भाजपा को नकार कर कांग्रेस को चुना है. अब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में अच्छा काम करेगी.

वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव में महागंठबंधन के नेतृत्व को लेकर कहा कि राहुल गांधी ही इसका नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर गठबंधन दल एक साथ बैठक कर तय कर लेंगे. देश 2019 में भाजपा मुक्त हो जाएगा.

बता दें कि इनके अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.