अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस हिंदुत्व कार्ड खेलना चाहती है। यात्रा के बहाने हिंदुओं से लेकर दलित आदिवासी पर कांग्रेस की नजर है। इसी कड़ी में एमपी में राहुल गांधी महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिर भी जाएंगे।

सबसे पहले महाकाल और नर्मदा दर्शन से हिन्दुओं पर नजर है। राहुल नर्मदा आरती में संतों के साथ शामिल होंगे। उज्जैन में बड़ी सभा के साथ महाकाल लोक के मुद्दे को कांग्रेस भुनाएगी। इसी तरह महू में बाबा भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली भी जायेंगे। इस यात्रा के तहत दलितों से लेकर आदिवासी बेल्ट पर पूरा फोकस रहेगा। खंडवा में शहीद टंट्या भील की जन्मस्थली भी जाएंगे। भारत यात्रा की हर रूट और स्पॉट समाज, वर्ग और चुनाव की नजर से तय हुई है। बीजेपी पिछले साल जनजातीय गौरव दिवस के दिन शहीद टंट्या भील की छवि को भुना चुकी है।

राहुल और महाकाल लोक पर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कहा कि कांग्रेस के नेताओं के हाथों में एक रिपोर्ट पकड़ा दी गई है। कहा गया है सभी कांग्रेस नेता खुद को हिंदू स्थापित करें।चुनावी हिंदू बनने की प्रक्रिया जारी है। हम तो चाहते है राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करें। कम से कम दर्शन के बाद राहुल गांधी को सद्बुद्धि तो आएगी। कहा- मुंह में राम बगल में छुरी कांग्रेस की फितरत है। एमपी आना है तो आये, दर्शन करें, पर राजनीति बाहर छोड़ कर आये।

राहुल गांधी की यात्रा के उज्जैन आगमन पर बीजेपी ने भी खास तैयारियां कर रही है। उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने ऐलान किया है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश जनता के बीच करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा के दौरान जनता को यह बताएंगे कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के विधानसभा में किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ता देने के जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश के मालवा में राहुल गांधी को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। बोले कि इस यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द शुरू हो गया है। अभी से कह रहे है क् महाकाल दर्शन के लिए जाते हैं तो अच्छा होगा। राहुल गांधी जन-नेता हैं वो कहीं भी जाये। अभी से बीजेपी को चिंता की लकीरें आ गयी है। एमपी में लाखों कार्यकर्ता यात्रा से जुड़ने वाले हैं, इसलिए बीजेपी को डर लग रहा है। सद्धबुद्धि और प्रायश्चित तो बीजेपी के नेताओं को करना चाहिए। सद्बुद्धि की जरूरत बीजेपी के नेता को है, क्यूंकि कमलनाथ ने मकहाकाल लोक के लिए योजना प्रस्तावित की थी। राहुल गांधी 2018 में सरकार बनाने के लिए जनता को धन्यवाद देने आ रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus