अभिषेक मिश्रा, धमतरी. अविश्वास प्रस्ताव के बाद जनपद पंचायत धमतरी में रिक्त पड़े अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुआ, जिसमें कांग्रेस की मनीषा साहू जनपद पंचायत की अध्यक्ष बनीं. मनीषा ने 16 मतों से जीत हासिल की. वहीं प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी पूर्णिमा बनपेला को 8 वोट मिला. लंच के बाद उपाध्यक्ष के लिए मतदान होगा. सूत्रों के मुताबिक, उपाध्यक्ष भाजपा के राजू चंद्राकर हो सकते हैं.
आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद जनपद पंचायत धमतरी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पर रिक्त पड़ा था. आज जनपद पंचायत धमतरी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया हुई. 19 फरवरी को नाराज सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी.
प्रशासन ने 10 मार्च को चुनाव के लिए तिथि निर्धारित की थी. इससे पहले भाजपा कांग्रेस के सदस्यों में मान मनौव्वल की प्रक्रिया चली. कौन अध्यक्ष और कौन उपाध्यक्ष होगा, इसके लिए रणनीति बनाई गई. आज जनपद पंचायत के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान प्रक्रिया हुई. नामांकन भरा गया. अध्यक्ष कांग्रेस की मनीषा साहू बनी, जिन्हें 16 वोट मिले. वहीं प्रतिद्वंदी पूर्णिमा बनपेला को 8 वोट ही मिले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक