कुंदन कुमार/पटना: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू आज पटना पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस के नेताओं ने उनके लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया था. स्वागत समारोह के मंच पर बोलते हुए कृष्णा अल्लावरू ने साफ-साफ कह दिया कि बिहार में हम लोगों को बड़ी लड़ाई लड़नी है और लड़ाई जितनी भी है. 

‘गुटबाजी अब नहीं चलेगी’

वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस रेस में जाने वाले घोड़े को शादी में इस बार नहीं भेजेगा, बल्कि रेस में जीतने वाले घोड़े को मैदान में भेजा जाएगा. नए प्रभारी ने साफ कर दिया कि बिहार कांग्रेस के अंदर कोई गुटबाजी अब नहीं चलेगी. टिकट बटवारा जो होगा वह भी जमीनी रूप से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के बीच होगा. उन्होंने संकेत दे दिया कि जो कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं, उन्हें ही मैदान में उतारेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के पंकज सिंह बने दिल्ली सरकार में मंत्री, पैतृक गांव में जश्न का माहौल