हेमंत शर्मा, इंदौर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत तेज है। कांग्रेस के कई नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। कमलनाथ को लेकर भी बीजेपी लगातार संकेत दे रही है कि पूर्व सीएम भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन सब के बीच कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता ने सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर पार्टी की सदस्यता लेने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम हमारे केंद्रीय नेतृत्व से बात कर कर उन्हें लोकसभा टिकट दिलवाने का प्रयास भी करेंगे। लगातार लंबे समय से देखने में आ रहा है कि ताई को बीजेपी ने साइड लाइन किया हुआ है। ताई सम्माननीय है और इंदौर से आठ बार की सांसद रह चुकी है।
कैफे में कंडोम: Valentine’s Week में चल रहा था ये काम, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप
वहीं भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस तय कर ले कि उनका शीर्ष नेतृत्व टिकट वितरण करेगा या फिर कमलनाथ या जीतू पटवारी करेंगे। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश में कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद बताए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्रीय नेतृत्व उन्हें लेना चाहे तो वह विचार कर सकते हैं। लेकिन प्रदेश में कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद है।
बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एक दूसरे पर लगातार सियासी तंज कसती हुई नजर आ रहे हैं। लोकसभा की तारीख नजदीक आते ही अब इंदौर में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक