रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम आज याने तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसमें अगले 20 दिनों के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) पर्यवेक्षकों की निगरानी में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नशे में धुत्त युवक सरेआम करता रहा दो युवकों की बेल्ट से पिटाई, तमाशबीन बने लोग बनाते रहे वीडियो…

जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं को साधने की कवायद भी शुरू कर दी है और दिल्ली से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक संपर्क बढ़ा दिया है. कुछ नेता जातीय संतुलन, पुराने कार्यकाल का अनुभव और जनाधार का हवाला देकर खुद को योग्य बता रहे हैं, तो कुछ युवा चेहरे बदलाव और ऊर्जा की जरूरत का तर्क दे रहे हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) द्वारा तय जिलों के पर्यवेक्षकों के शनिवार से रायपुर पहुंचने की संभावना है. यहां से अपने – अपने प्रभार जिलों के लिए रवाना होंगे, जिनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के तय पर्यवेक्षक भी साथ होंगे. एआइसीसी ने 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारी पेश करने के लिए राजनीतिक अनुभव, पार्टी में सक्रियता व अन्य कार्यों का बायोडेटा तैयार कर लिया है. जिलों में वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व विधायक व महापौर, पूर्व संसदीय सचिव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष व अन्य संगठनों के वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारी रूचि दिखा रहे हैं.

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर एआइसीसी द्वारा जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे. पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि दिवाली से पहले जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

रायपुर शहर से सुबोध, मेनन, विनोद, अजीत की दावेदारी

रायपुर शहर के लिए सुबोध, मेनन, कन्हैया समेत 15 से अधिक दावेदार रायपुर शहर अध्यक्ष बनने के लिए महामंत्री सुबोध हरितवाल, दक्षिण विधानसभा का चुनाव लड़ चुके विनोद तिवारी, पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, पूर्व पार्षद अजीत कुकरेजा, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, एनएसयूआइ के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज मिश्रा, सुमित दास, सुनील कुकरेजा समेत 15 से अधिक नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं, ग्रामीण से पूर्व एमआईसी सदस्य नागभूषण राव, पप्पू बंजारे, प्रवीण साहू, विपिन मिश्रा, सौरभ मिश्रा समेत आठ से अधिक दावेदार हैं. एक पूर्व विधायक और एक पूर्व महापौर के भी दावेदारी का चर्चा है.

आठ से 15 अक्टूबर तक रहेंगे रायपुर के पर्यवेक्षक

रायपुर जिले में अध्यक्ष चुनने एआइसीसी के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुदाढे आठ अक्टूबर को शाम 6.40 बजे पहुंचेंगे. नौ अक्टूबर को सुबह दस बजे जिला अध्यक्ष और पीसीसी के पर्यवेक्षकों से चर्चा करेंगे. 11 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे. दोपहर 12 बजे बैठक में जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. तीन बजे वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करेंगे.

दूसरे दिन सुबह 11 बजे जिले के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर दोपहर दो बजे वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. 11 से 14 अक्टूबर तक ब्लाकों में नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. साथ ही समाजसेवियों, सगंठन के पदाधिकारियों, सीनियर सिटीजन और मीडियाकर्मियों से बातचीत करेंगे. 15 अक्टूबर को दावेदारों से वन टू वन चर्चा करेंगे.

27 जिला अध्यक्षों के चेहरे बदलने तय, 14 की संभावना कम

प्रदेश कांग्रेस के 27 जिला अध्यक्ष के चेहरे बदलने तय माने जा रहे हैं. वहीं, 14 में से दो-तीन के ही बदलने की संभावना जताई जा रही है. पदाधिकारियों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व ने मार्च में बालोद, दुर्ग ग्रामीण, नारायपणुर, कोंडागांव, कोरबा शहर व ग्रामीण, बलौदाबाजार, सारंगढ़- बिलाईगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, बेमेतरा में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए थे. नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी . हालांक, इन जिलों के लिए भी केंद्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक तय किए हैं. इन जिलों में अध्यक्षों के कार्यों और सक्रियता की समीक्षा करके पर्यवेक्षक रिपोर्ट तैयार कर एआइसीसी को सौपेंगे.

जिलों में ये हैं प्रमुख दावेदार

रायपुर शहरसुबोध हरितवाल, कन्हैया अग्रवाल, श्रीकुमार मेनन, विनोद तिवारी, पंकज मिश्रा
रायपुर ग्रामीणनागभूषण राव, पप्पू बंजारे, प्रवीण साहू, विपिन मिश्रा
जदगदपुर शहरवर्तमान अध्यक्ष सुशील मौर्य, अनवर खान, शंकर राव, संतोष यादव
धमतरी शहरविजय देवांगन, नीशू चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
राजनांदगांव शहरकुलबीर छाबड़ा, मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी
राजनांदगांव ग्रामीणभागवत साहू, रूपेश दुबे, महेंद्र यादव, चुम्मन साहू
सूरजपुरभगवती राजवाड़े, नरेश राजवाड़े, शशि सिंह
महासमुंदअमरजीत चावला, अंकित बागबाहरा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अजय नंद
जशपुरअनोज गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, रवि शर्मा, यूडी मिंज
मनेंद्रगढ़अशोक श्रीवास्तव, डोमरू रेड्डी
जांजगीरमोतीलाल देवांगन, दिनेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, रमेश पैगवार
कांकेरनरेद्र यादव, बसंत यादव, हेमंत ध्रुव, नवली मंडावी, तरेंद्र भंडारी
भिलाई शहरमुकेश चंद्राकर, अरुण सिसोदिया, अतुल साहू, लालचंद वर्मा
दुर्ग शहरधीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली
बिलासपुर ग्रामीणआशीष सिंह, प्रेमचंद जयसी, आदित्य दीक्षित, जितेंद्र पांडेय
बिलासपुर शहरशैलेश पांडेय, शिवा मिश्रा, महेश दुबे, सीमा पांडेय, अभयनारायण राय

छत्तीसगढ़ के लिए ये हैं पर्यवेक्षक

बता दें कि छत्तीसगढ़ के लिए सप्तगिरि उलाका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आरसी. खुंटिया, राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, डॉ. नितिन राऊत, श्याम कुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुडाधे, चरण सिंह सपरा, विकास ठाकरे, सुहिना कावरे, सुरीता चौधरी, रेहाना रेयाज़ चिश्ती, अज़मतुल्लाह हुसैनी, सीताराम लांबा को नियुक्त किया है.