
कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस के संगठन में भारी बदलाव हो सकता है और इसको लेकर बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने स्कैनिंग कमेटी भी बना दी है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया. पहले प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश सिंह को हटाकर कांग्रेस विधायक राजेश कुमार राम को अध्यक्ष बनाया गया.
संगठन में होगा भारी फेरबदल
अब बिहार कांग्रेस ने एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाया है. जिस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा साथ ही बिहार के तीनों प्रभारी सचिव हैं. स्क्रीनिंग कमेटी प्रदेश कांग्रेस संगठन में भारी फेरबदल करने जा रही है. सबसे पहले जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष बदले जाएंगे.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को नहीं मिली जगह
कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष बदलने के बाद कांग्रेस का संगठन बिहार में काफी मजबूत होगा. सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस ने जो नई स्कैनिंग कमेटी बनाई है. उसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को कहीं जगह नहीं दिया गया है. इसका मतलब साफ है कि संगठन में किसी तरह की दखलअंदाजी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का नहीं रहने देना चाह रहा है.
पार्टी में लिए जा रहे हैं कई अहम फैसले
इसीलिए लगातार कांग्रेस के बिहार प्रभारी द्वारा कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. अब देखना यह है कि प्रदेश कांग्रेस संगठन में जो फेरबदल करने वाली है. उससे बिहार की कांग्रेस संगठन में क्या कुछ नया दिखेगा. कांग्रेस बिहार में मजबूत होगी या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल कांग्रेस के बिहार प्रभारी अपने तरीके से प्रदेश के संगठन को बनाने में लग गए हैं.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें