शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी सभी 230 विधानसभा के प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। सभी को 26 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ट्रेनिंग दिया जाएगा। ट्रेनिंग में मतगणना से संबंधित प्रक्रिया, मतगणना में होने वाली अनियमितताएं और उनके निराकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी अधिवक्ताओं, तकनीकी विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की होगी। 

MP में बदलापुर की सियासत शुरू: कांग्रेस ने अधिकारियों पर लगाया BJP के पक्ष में काम करने का आरोप, कमलनाथ ने मंगाई अफसरों की लिस्ट

दो चरण में होगी ट्रेनिंग 

कांग्रेस सभी 230 प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं को दो चरणों में ट्रेनिंग देगी। पहले चरण में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। वहीं दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। 

सेंट टेरेसा घोटाला मामला: प्रशासन की जानकारी के बिना डेढ़ साल बाद खुले मेवाड़ अस्पताल के ताले, 250 करोड़ की संपत्ति कुर्की में शामिल है नाम

EVM से छेड़खानी की जताई आशंका

कांग्रेस ने ईवीएम मशीनों से छेड़खानी की आशंका भी जताई है। पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्ट्रांग रूम में 24 घंटे जनरेटर बैकअप उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। स्ट्रांग रूम में देखरेख में भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। पार्टी ने कहा कि स्ट्रांग रूम से संबंधित जानकारी मुहैया नहीं कराई जा रही है। बिजली गुल जैसी स्थिति से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है। 

congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक