धीरज दुबे, कोरबा. कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज कोरबा पहुंचे. कोरबा में कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल के पक्ष में सभा में मौजूद लोगों से वोट देने की अपील की. चुनावी सभा में सिद्धू ने केंद्र और राज्य पर भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. शेरो शायरी के अंदाज में सिद्धू ने कहा कि प्रदेश से बुरे दिन वाली सरकार जाने वाली है. कांग्रेस की जन हितौशी सरकार बनने वाली है.

सिद्धू ने शेरो शायरी के जरिये जमकर तंज कसते हुए कहें कि चौकीदार का कुत्ता भी चोरों से मिला हुआ है. बुरे दिन जाने वाले है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि ये वही प्रधानमंत्री है जो कहते थे विदेशों से काला धन लाऊंगा, 15-15 लाख खाते में आएगा. आया क्या बाबाजी का ठुल्लू …. गंगा साफ कर दूंगा, हो गई क्या गंगा साफ. नौकरी नहीं मिली गंगा साफ नहीं हुई. 90 लाख करोड़ का वादा किया था मोदी सरकार ने, ये अमीरों की सरकार है.

 

जिसने किसानो का कर्ज तो माफ नहीं किया. लेकिन अमीरों के लाखों करोड़ रुपए माफ कर दिए. उन्होंने आरपीआई के पूर्व गवर्नर राजन की रिपोर्ट का हवाला देते कहा कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में 17 लोगो के नाम देकर कहा थे. इनसे सबसे ज्यादा एनपीए है बावजूद आजतक इनके नाम सामने नहीं किये गए है. यहां से कालाधन ले जाकर विदेशों में पाउंड को तगड़ा किया जा रहा था. डॉलर को मजबूत कर रहे है और रुपये को कमजोर कर रहा है.

आज रुपये की कीमत इतनी गिर गई है कि एक डॉलर की कीमत 78 रुपये है, जिम्मेदार कौन है. केंद्र सरकार को निशाने पर लेटे कहा कि तुम अडानी का कर्जा माफ कर देते इसलिए कि तुम उसके प्लेन में घूमते हो. लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हो. छत्तीसगढ़ में पीडीएस स्कैम होता है. यहां 75 हजार एकड़ जमीन गरीबो से छीन बड़े-बड़े उधोगपतियों को दे दी जाती है.

यहां से बनी बिजली गुजरात भेजते है, लेकिन यहां अँधेरा क्यों है. हमारे सरकार ने पंजाब में किसानों का कर्ज माफ किया है. छत्तीसगढ़ में सरकार आएगी तो पहले दिन 3200 करोड़ किसानो का कर्ज माफ होगा. पेट्रोल के दाम पर भड़कते नवजोत ने कहा कि मनमोहन सिंह ने 158 रुपये बैरल कुड़ आयल ख़रीद 80 से अधिक पेट्रोल का रेट नहीं होने दिया., लेकिन कुड़ आयल का रेट 40 रुपए होने के बाद भी रेट 4 गुना कम नहीं हुआ. पेट्रोल का रेट 3 गुना कम हो सकता था.

1992 में पेट्रोल की कीमत 6 रुपये थी आज 15 गुना दर बढ़ गई है. लेकिन किसानों के धान कि कीमत 5 गुना ही बढ़ी क्यों ? हमारी सरकार आते ही हम छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदेंगे. उन्होंने नरेंद्र मोदी व रमनसिंह को गुरु चेला कहते कहा कि यहां अंधा गुरु बहेरा चेला दोनों नरक में ठेलमठेला हो रही है. उन्होंने मतदाताओं से छत्तीसगढ़ के हक में मतदान करने व कांग्रेस को जीत दिलाने का आह्वाहन किया.