रायपुर- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के थाईलैंड यात्रा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौशिक स्वयं थाईलैंड गए है क्या? धरमलाल कौशिक थाईलैंड जाकर इस तरह के गर्हित कार्यों में संलिप्त रहे हैं क्या? जो इस तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रहे है? भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के थाईलैंड दौरे के समय धरमलाल कौशिक का यह ज्ञान कहां सोया पड़ा था?

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह सवाल धरमलाल कौशिक उस समय खड़ा करते तो बेहतर होता. स्वयं के व्यय पर एक स्वास्थ्य अभिनव योजना की जानकारी लेने के लिये छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव थाईलैंड गये है. जिस तरह की अशिष्ट भाषा का प्रयोग धरमलाल कौशिक द्वारा किया गया उस कड़े शब्दों में निंदा करते हुये शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौशिक विगत कई वर्षों से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है, अभी भाजपा विधायक दल के नेता है, विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर आसीन रहे है. कोई राह चलते राहगीर नहीं है. इस तरह की शब्दावली की धरमलाल कौशिक से अपेक्षा नहीं की जाती है.

संचार विभाग के अध्यक्ष ने कहा है कि 15 वर्षों के भाजपा शासनकाल में राज्य की जनता स्वास्थ्य के बदतर हालात के कारण परेशान रही है. स्मार्ट कार्ड में भी मरीजों के साथ धोखा ही हुआ है और मोदी सरकार की आयुष्मान योजना भी फिसड्डी साबित ही निकली है. कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम योजना लागू करने की घोषणा की है, जिसमें सभी लोगों का सही उपचार सुनिश्चित होगा.

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री ने कहा है कि थाईलैंड की सरकार ने अपनी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को अपने देश में लागू किया है और बेहतर तरीके से वहां उनका क्रियान्वयन हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव थाईलैंड में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के सफल क्रियान्वयन का अध्ययन करने के लिए गए हुए हैं ताकि यहां भी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को बेहतर तरीके से लागू कर सभी का उपचार, सभी बीमारी का उपचार छत्तीसगढ़ में हो सके.

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा शासनकाल में नकली दवाइयां और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आम जनता पीड़ित रही है. अब कांग्रेस की शासन काल में आम जनता को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिलने जा रही है तो भाजपा के नेताओं को इससे पीड़ा हो रही है.