राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के मंत्रियों को प्रभार सौंपने के बाद सियासत शुरु हो गई है. तबादलों से प्रतिबंध हटने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि ट्रांसफर उद्योग में हिस्से बंटवारे को लेकर सीएम के साथ मंत्रियों के डिनर में मंथन होगा.
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह के इस डिनर पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अघोषित ट्रांसफ़र उद्योग तो पूरे 15 माह चलता रहा, अब घोषित “ट्रांसफ़र उद्योग” चालू…? हर कैबिनेट में हिस्से-बंटवारे को लेकर झगड़ रहे मंत्रियो को 15 माह में पहली बार शिवराज जी ने डिनर पर बुलाया…? “ट्रांसफ़र उद्योग” के हिस्से-बंटवारे के खेल पर मंथन होगा, ताकि झगड़े बंद हो.
अघोषित ट्रांसफ़र उद्योग तो पूरे 15 माह चलता रहा , अब घोषित “ट्रांसफ़र उद्योग” चालू…?
हर केबिनेट में हिस्से-बँटवारे को लेकर झगड़ रहे मंत्रियो को 15 माह में पहली बार शिवराज जी ने डिनर पर बुलाया…?
“ट्रांसफ़र उद्योग” के हिस्से-बँटवारे के खेल पर मंथन होगा ताकि झगड़े बंद हो…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 1, 2021
इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- जनता को राहत पैकेज जारी करें
बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार तबादलों को लेकर सजग हो गई हो गई है. सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपने के बाद मंत्रियों के डिनर पार्टी का आयोजन किया है. मुख्यमंत्री आज रात यानी गुरुवार को सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ डिनर पर चर्चा करेंगे. वहीं जिले का प्रभार मिलने के बाद मंत्रियों को तबादले के अधिकार पर शिवराज सिंह चर्चा करेंगे. साथ ही तबादले को लेकर सीएम शासन की नीति की बारीकियां भी बताएंगे.
इसे भी पढ़ें ः प्रभारी मंत्री की लिस्ट पर नाराजगी, बीजेपी विधायक ने कहा- वो घाव अभी भरे नहीं है जो मुख्यमंत्री ने महाकौशल और जबलपुर को दिए
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध आज से हट गए हैं. राज्य स्तरीय तबादले विभागीय मंत्री की अनुशंसा के बाद किये जाएंगे वहीं जिले में प्रभारी मंत्री की अनुशंसा के बाद ही कलेक्टर कर्मचारियों के तबादले किये जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर युवाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन, नावों में सवार होकर जताया विरोध
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक