सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौति, मनमाने बिल को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने किसानों की सब्सिडी घटाकर बिजली महंगी करने का सरकार पर आरोप लगाया है। कमलनाथ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उपभोक्ताओं और किसानों पर महंगी बिजली का भार डाला गया कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “हमारी 15 माह की सरकार में हमने आम उपभोक्ताओ और किसानों को भरपूर बिजली प्रदान की और वह भी सस्ती दरों पर।हमने 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान की और 150 यूनिट तक हमारी इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ उपभोक्ताओं को प्रदान किया। वही वर्तमान शिवराज सरकार प्रदेश को अंधकार की ओर ले गई है ,कई-कई घंटों की अघोषित कटौती जारी है , मनमाने बिजली बिलों की मार जनता पर थोपी जा रही है और वहीं अब दूसरी और गुपचुप तरीके से बिजली महंगी करने की तैयारी की जा रही है ,इन योजनाओं में बदलाव करने की भी तैयारी की जा रही है।इसको लेकर प्रस्ताव तैयार हो रहे हैं ,किसानों की सब्सिडी घटाकर उनकी बिजली भी महंगी करने की भी तैयारी की जा रही है। शिवराज सरकार यह समझ ले यदि उपभोक्ता और किसानों पर महंगी बिजली का भार डाला गया तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है ,सड़क से सदन तक हम संघर्ष करेंगे और ऐसे प्रस्तावों व निर्णयों का जमकर विरोध करेंगे।”

इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार गरीबों के लिए बनी कांग्रेस की इस योजना का बदेलगी नाम