नेहा केसरवानी, रायपुर। बरसात के साथ दिल्ली से लेकर रायपुर तक आंखों का संक्रमण ‘कंजेक्टिवाइटिस’ के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. प्रदेश में सप्ताहभर के दौरान संक्रमण के 19,873 मामले सामने आए हैं. इस मामले में दुर्ग प्रदेश में हॉट स्पॉट बनकर सामने आए है. दुर्ग के बाद रायपुर और आश्चर्यजनक तौर से बलौदाबाजार तीसरे स्थान पर है.
राज्य एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सप्ताहभर के दौरान दुर्ग में सर्वाधिक संक्रमण के मरीज सामने आए हैं, जिले में 3746 लोग संक्रामित पाए गए. वहीं रायपुर में संक्रमण के 3668 और बलौदाबाजार में संक्रमण के 1563 मामले सामने आए हैं. इसी तरह बालोद जिले में 1166, बलरामपुर में 50, बस्तर में 1165, बीजापुर में 85, बेमेतरा में 175, बिलासपुर में 1200, दंतेवाड़ा में 30,
धमतरी में 541, गरियाबंद में 32, जीपीएम में 35 मामले सामने आए हैं.
इसी तरह जांजगीर में 267, जशपुर में 1540, कांकेर में 308, कवर्धा जिले में 507, कोंडागांव में 110, कोरबा में 105, कोरिया में 264, महासमुंद में 380, मुंगेली में 1015, नारायणपुर में 122, रायगढ़ में 315, राजनांदगांव में 580, सुकमा में 50, सूरजपुर में 19, सरगुजा में 327, केसीजी में 199, एमएमसी में 58, एमसीबी में 73, एसबी में 83 और सक्ति में 95 मामले सामने आए हैं.