कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में विद्युत विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। पिछले 2 साल से बिजली बिल नहीं चुका रहे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है। एक साथ कई इलाकों में लाइन काटी गई और मीटर निकाले गए। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति बनी। वहीं दरवाजा न खोलने पर बिजली कर्मचारी दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। विद्युत विभाग ने इस बार महिला कर्मचारी को भी मैदान में उतरा।
जबलपुर में पिछले 2 साल से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग ने एक्शन लिया है। विभाग ने ऐसे 7 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को चयनित किया है जो पिछले 2 साल से एक भी रुपए का बिजली बिल नहीं भरा रहे हैं। आज बुधवार को बिजली कर्मचारी ने कई जगहों के मीटर उखाड़ दिए।
ये भी पढ़ें: बिजली बिल नहीं जमा किया तो कटेगा कनेक्शन: आज से मैदान में उतरेगा विद्युत विभाग का अमला, इन उपभोक्ताओं पर होगा एक्शन
आपको बता दें कि कोरोना काल में करीब 81 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं का 24 करोड़ से ज्यादा का बिल अस्थगित करने के बावजूद पिछले दो सालों से 7000 से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता है जो 1 रुपए का भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। लिहाजा बार-बार समझाइश और नोटिस देने के बाद बिजली बिल का भुगतान ने करने वाले उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए उनके घरों की न केवल लाइन काटी जाएगी बल्कि उनके मीटर भी उखाड़े जाएंगे।
ये भी पढ़ें: बाघ की खाल, महंगी शराब, कैश और जेवर… डिप्टी कमिश्नर के पास 6 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति, EOW की छापेमार कार्रवाई में खुलासा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें