अयोध्या. श्रीराम नवमी (Sri Ram navami 2025) की तैयारियां जोर-शोर से जारी है. गुरुवार को राम मंदिर के 5 शिखरों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा पूजन किया गया. इसके बाद अब जल्द ही शिखरों पर स्वर्ण कलश स्थापित किया जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर के पास ये सभी नए शिखर रखे गए हैं. 11 वैदिक आचार्यों ने मिलकर ये अनुष्ठान कराया.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में बनने वाले सप्त मंदिरों के शिखरों का सामूहिक पूजन और अभिषेक किया गया. इस अवसर पर पूज्य कमल नयन दास महाराज और गौरांग दास महाराज, अन्य ट्रस्टी, लार्सन टूब्रो, टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स, ट्रस्ट की ओर से सेवा प्रदान कर रहे इंजीनियर और निर्माण कार्य में लगे सेवादार, श्रमिक इत्यादि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Shri Ram Navami 2025 : रामनगरी में उमड़ सकता है श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर प्रशासन की तैयारियां जारी, अयोध्या के 8 हजार मंदिरों में गूंजेगी मंगल ध्वनि
राम नवमी पर होंगे विशेष अनुष्ठान
बता दें कि इस साल श्रीराम नवमी पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है. आयोजन के दौरान, श्रीराम कथा, श्रीराम नाम संकीर्तन, नवग्रह परायण, यज्ञ, और हवन जैसे अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जो भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेंगे. श्रीराम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा, जो चार मिनट तक चलेगा और भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण होगा.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें