नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में आयोजित 18वें G20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पत्र पर आम सहमति बन गई है. इस बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र के दौरान घोषणा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने G20 नेताओं की शिखर सम्मेलन घोषणा पर आम सहमति हासिल कर ली है. मेरा प्रस्ताव इस नेता की घोषणा को अपनाने का है. मैं इस घोषणा को अपनाने की घोषणा करता हूं. इस अवसर पर, मैं अपने शेरपा, मंत्रियों और अधिकारियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया.

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 37 पन्नों वाले घोषणा पत्र में 83 पैरा हैं, जिनके सभी पैरा पर सभी सदस्य देशों की पूरी सौ प्रतिशत सहमति है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यह है कि हमने महिला सशक्तीकरण और लिंग पर व्यापक ध्यान देने के साथ महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर क्या हासिल किया है.