छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मींदवार होंगे। राहुल गांधी भूपेश बघेल को सीएम प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं। जी हां ये खबर चौकाती है। लेकिन ये चौकाने वाली बात कोई और नही बल्कि भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल कह रहे हैं।
यही नहीं भूपेश के पिता ने तो यह भी कहा कि कांग्रेस के भीतर 5 नेता सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, रामसुंदर दास, अमितेष शुक्ल और मोतीलाल वोरा उनके बेटे के खिलाफ साजिश रचते हैं। ये सभी रमन-जोगी गठबंधन के नेता है।
लल्लूराम.कॉम के लिए विशेष बातचीत में नंदकुमार बघेल खुलकर अपने बेटे भूपेश बघेल के पक्ष में बोले। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब अगड़ों की नहीं पिछड़ों की चलेगी। भूपेश बघेल पिछड़ों के नेता है। 52 फीसदी छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग से है। हम सभी पिछड़ा वर्ग समाज को एकजुट कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने का काम भूपेश बघेल की अगुवाई में हो रही है। राहुल गांधी ने भूपेश बघेल को कमान दिया है। मिशन 2018 भूपेश बघेल ही फतह करा सकते हैं।
सीएम रमन सिंह के खिलाफ यादव समाज से उम्मींदवार खड़ा करने की तैयारी है। वहीं आरक्षित सीटों पर भी भूुपेश बघेल अपने फार्मूला से प्रत्याशी तय करेंगे। अजीत जोगी बिना पिछड़ों के सपोर्ट एक सीट नहीं जीत सकते। जो लोग भूपेश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, वो इस बार चुनाव हार जाएंगे। आने वाले समय अभी कई जातिगत और राजनीतिक समीकरण बनेंगे। उनके बेटे भूपेश बघेल और भी ज्यादा ताकतवर होंगे।
नंदकुमार बघेल ये तमाम बातें ऐसे वक्त कही जब भूपेश बघेल जमीन और प्लाट आबंटन घोटाले के आरोप में बुरी तरीके फंसे हैं। और इस घटनाक्रम के बाद बीते दो दिन से भूपेश बघेल दिल्ली में हैं।