MEA on Washington Post: भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया (American Media) के मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू (Mohamed Muizzu) को हटाने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा भारत (India) से छह मिलियन डॉलर की मदद मांगने वाली रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि अमेरिकी अखबार और रिपोर्टर दोनों भारत के प्रति कंपल्सिव हाॅस्टिलिटी रखते है. उनके एक्टीविटी में एक सेम पैटर्न नजर आता है. रिपोर्ट को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने वाशिंगटन पोस्ट पर भारत के प्रति दुश्मनी रखने का आरोप भी लगाया है.
ब्रीफिंग के दौरान प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “अखबार और रिपोर्टर दोनों ही भारत के प्रति जबरदस्त शत्रुता रखते हैं. आप उनकी एक्टिविटी में एक पैटर्न देख सकते हैं. मैं उनकी विश्वनीयता का फैसला आप पर छोड़ता हूं. जहां तक हमारा सवाल है, उनकी कोई विश्वनीयता नहीं है.”
अमेरिकी मीडिया का दावा विपक्षी पार्टी ने मांगे थे 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर!
की विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के नेताओं ने साल 2024 की शुरुआत में भारत से ये डिमांड की थी. हालांकि उनकी योजना सफल नहीं हो सकी. अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने ‘डेमोक्रेटिक रिन्यूअल इनिशिएटिव ‘नाम के एक आंतरिक दस्तावेज के हवाले से ये जानकारी सार्वजनिक की है. इस रिपोर्ट में मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग के लिए जरूरी वोट हासिल करने के इरादे से 40 सदस्यों को रिश्वत देने की योजना का खुलासा किया गया है. जिनमें मुइज्जू की पार्टी के कुछ सदस्य भी शामिल हैं. मुइज्जू को हटाने के लिए भारत से 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मांगे थे.
चीन की एक और चाल: चीनी सेना के इस फैसले पर भारत की चेतावनी, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
ये घटना ऐसे समय में हुआ जब मुइज्जू के मंत्रिमंडल के कुछ नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद मालदीव के भारत के साथ संबंधों में तनाव आ गया था. इंडिया आउट अभियान के आधार पर सत्ता में आए मुइज्जू ने भारत को देश से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए भी मजबूर किया था
डेमोक्रेटिक रिन्यूअल इनिशिएटिव डॉक्यूमेंट के अनुसार, जनवरी 2024 तक भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) से जुड़े लोगों ने मुइज्जू को हटाने की संभावना तलाशने के लिए मालदीव के विपक्षी नेताओं के साथ गुप्त चर्चा शुरू कर दी थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ हफ्तों के भीतर ही एक योजना सामने आई. लेकिन महीनों की गुप्त बातचीत के बावजूद यह आइडिया महाभियोग के लिए जरूरी संसदीय समर्थन जुटाने में विफल रहा..
Delhi Election: सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अल्का लांबा, कालकाजी सीट से कांग्रेस ने दिया टिकट
इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वाशिंगटन पोस्ट की एक अन्य रिपोर्ट को भी खारिज किया है. वाशिंगटन पोस्ट की एक अन्य रिपोर्ट में भारत पर पाकिस्तान में गुप्त हत्या के लिए अभियान चलाने का आरोप लगाया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मामले की बारीकियों में जाए बिना कहा, “जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, मैं आपको हिलेरी क्लिंटन की कही बात याद दिलाना चाहता हूं, “आप अपने आंगन में सांप पालकर ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वे आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक