अमृतसर। त्योहारी सीजन पर पंजाब में दहशत फैलाने की आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है. एक विशेष मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हिमायतप्राप्त आतंकवादी मॉड्यूल के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इस आतंकवादी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय मेंबर फिरदौस अहमद भट्ट की ओर से चलाया जा रहा है.

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के राहपोरा खुदवानी के उज़ैर उल हक और खेरवान के राज मुहम्मद अन्दलीब के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके कब्ज़े से दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगज़ीनों समेत एक 30 बोर का पिस्तौल और 24 कारतूस, 8 डैटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरियां भी बरामद की हैं. Read More- Punjab News : ज्वेलर्स सप्लाई करता था नशीली गोलियां, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह खुफिया जानकारी मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा की ओर से हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेपों की तस्करी के लिए पंजाब की सरहद का प्रयोग किया जा रहा है और इस मॉड्यूल के 2 सदस्यों की ओर से कत्थूनंगल क्षेत्र में यह खेप प्राप्त किए जाने की संभावना है. पंजाब पुलिस अमृतसर के एसएसओसी विंग ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल करके इलाके में एक विशेष मुहिम चलाई और दोनों मुलजिमों को हथियारों की खेप समेत काबू कर लिया. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को फिरदौस अहमद भट्ट की ओर से इस दहशती गिरोह में भर्ती किया गया था और इस आतंकवादी गिरोह की ओर से देश की शांति और सद्भावना को भंग करने के लिए इन गुर्गों को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में रणनीतिक महत्व वाले स्थानों और प्रमुख शख्सियतों को करने की योजना बनाई जा रही थी. डीजीपी ने बताया कि दोनों आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से फिरदौस अहमद भट्ट के संपर्क में थे और उसने गुरुवार को अमृतसर से हथियारों की खेप प्राप्त करके कश्मीर घाटी लाने के लिए इन दोनों गुर्गों को भेजा था.