मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से फैले संक्रमण की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ट्रेन चलने की अफवाह फैलाने पर मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक पत्रकार है, तो दूसरा एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है.
मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि टीवी चैनल में पत्रकार राहुल कुलकर्णी को मंगलवार को बांद्रा में प्रवासी मजदूरों के जमावड़े के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है. राहुल पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की अफवाह फैलाने का आरोप है. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसके पहले एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता विनय दुबे को भी पुलिस ने ट्रेन शुरू होने की अफवाह फैलाने पर गिरफ्तार कर चुकी है. विनय ने प्रवासी मजदूरों को अपने गृह प्रदेश में लौटाने के लिए अपने फेसबुक अकाउंड के जरिए ‘चलो घर की ओर’ के जरिए कैपेन शुरू किया था. पुलिस के अनुसार बांद्रा स्टेशन पर इसी कैंपने की वजह से प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए थे.
इसे भी पढ़े-VIDEO : मुंबई के बांद्रा के पास जुटी हजारों लोगों की भीड़, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगाया…
इन दोनों के अलावा पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए एक जगह पर एकत्रित होने के लिए 800-1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ तीसरा एफआईआर दर्ज किया है.