दीपक कौरव, नरसिंहपर। नरसिंहपर जिले के गाडरवारा स्थित होटल कम्फर्ट में उत्पात मचाने वाले आरक्षक कमलेश कुशवाहा को एसपी विपुल श्रीवास्तव ( Narsinghpar SP Vipul Srivastava ने बर्खास्त कर दिया है। बिना सूचना दिए सेवा से लगातार अनुपस्थित रहने और होटल में कर्मचारियों से मारपीट करने के विभागीय जांच के बाद एसपी ने सेवा से पृथक (डिसमिस) करने का आदेश जारी किया। आरक्षक का होटल में उत्पात मचाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। 

इसे भी पढ़ेः भोपाल में थप्पड़ कांडः कार टच होने पर महिला ने युवक को बीच सड़क पर मारा चांटा, पुलिसकर्मी और राहगीर देखते रहे तमाशा, देखिए वीडियो 

दरअसल थाना गाडरवारा में पदस्थ आरक्षक कमलेश कुशवाहा 12 मई 2019 से बिना सूचना और अनुमति के गैरहाजिर था। इसी दौरान दौरान आरक्षक कमलेश कुशवाहा ने17 जुलाई 2019 को होटल कम्फर्ट में जाकर वहां  के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गालीगलौच कर उत्पात मचाया गया था।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: बड़वानी के जंगल में मिले डायनासोर के 10 अंडे, जीवाश्म 50 से 60 लाख साल पुराना होने का अंदेशा, पुरातत्व विभाग इंदौर लेकर आई 

इसके चलते आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच आदेशित कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तेन्दूखेडा को जांचकर्ता नियुक्त किया गया था। विभागीय जांचकर्ता अधिकारी ने जांच पूर्ण कर रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें उन्होंने जांच पर आरक्षक कमलेश कुशवाहा पर लगाए गए आरोप सही पाते हुए अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी थी।

इसे भी पढ़ेः टशन चंबल वालाः गोलियों की तड़तड़ाहत के बीच दूल्हे की धमाकेदार एंट्री का वीडियो वायरल, 5 लाइसेंसी राइफल से की हर्ष फायरिंग, अब क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच में जुटी 

आरोप सही पाए जाने पर अपने बचाव का पूर्ण अवसर भी दिया गया। लेकिन आरक्षक ने अपने बचाव या पक्ष में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। विभागीय जांच प्रक्रिया में भी सहयोग नहीं दिया। अपने कर्तव्य के प्रति अत्यंत लापरवाही, गैरजिम्मेदारी एवं अशोभनीय आचारण प्रदर्शित करने पर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने आरक्षक कमलेश कुशवाहा को सेवा से पृथक कर दिया।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: चलती ट्रेन में मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप, यशवंतपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में वारदात को दिया अंजाम, पैंट्री कार मैनेजर सहित 15 गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus