चंकी बाजपेयी, इंदौर। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं। इसी बीच इंदौर के परदेशीपुरा थाने से एक अनोखा और भक्ति से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांस्टेबल प्रकाश शुक्ला गणेश उत्सव के दौरान पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं। श्री गणेश की स्थापना के अवसर पर कांस्टेबल शुक्ला का भक्ति में रमता डांस लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
‘लड़की छेड़ना पाप है…’ छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले बदमाश भोपाल से गिरफ्तार, पुलिस ने निकाली हेकड़ी
बताया जा रहा है कि यह वीडियो परदेशीपुरा थाना के अंदर का है, जहां श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल प्रकाश शुक्ला गणेश भगवान की भक्ति में मग्न होकर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ नृत्य कर रहे हैं। उनके इस भक्ति नृत्य को देखकर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और स्टाफ भी आश्चर्यचकित हो गए। उनके चेहरे पर भक्ति का जोश साफ झलक रहा था, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि वह गणेश भगवान की भक्ति में पूरी तरह लीन हैं।
रिक्शा को चढ़ा नशा! खुद चलकर नदी में गिरा, ड्राइवर भी हैरान, देखें Video
कांस्टेबल प्रकाश शुक्ला के इस भक्ति से भरे डांस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, यह तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इसे खूब सराहा और उनके भक्ति भाव को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। खासकर गणेश उत्सव के इस पावन अवसर पर उनका यह अंदाज कई लोगों को भा गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक