जगदलपुर। बस्तर रेंज के जिला बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के लिए आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2023-2024 फिर से शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 5वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (कंगोली, जगदलपुर) में आयोजित की जा रही है. इससे पहले यह भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर 2024 को शुरू की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देशानुसार इसे 27 नवंबर 2024 को स्थगित कर दिया गया था. अब हाईकोर्ट के आदेशानुसार इसे 8 दिसंबर 2024 से पुनः प्रारंभ किया गया है.
भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन पूर्व में जारी प्रवेश पत्र में दी गई तिथि और समय के अनुसार ही होगा.
नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे
27 नवंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 के बीच परीक्षा के लिए निर्धारित अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. संबंधित अभ्यर्थियों को पृथक से तिथियों की जानकारी प्रदान की जाएगी.
भर्ती स्थल
यह भर्ती प्रक्रिया 5वीं वाहिनी छ.स.ब.ल., कंगोली, जगदलपुर में आयोजित की जा रही है. बस्तर रेंज के जिला बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के आवेदकों के लिए यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण है. सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे पूर्व में प्राप्त प्रवेश पत्र के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर भर्ती स्थल पर पहुंचें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक