महाराष्ट्र (Maharashtra) के हिंगोली (Hingoli) में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. कांस्टेबल ने पत्नी के अलावा अपने दो साल के बेटे, सास और साले काे भी मारने उन पर गोलियां चला दी जिसमें तीनों घायल है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हिंगोली जिले के वासमत शहर में कार्यरत कांस्टेबल विलास मुकाडे ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे, सास और साले पर भी गोलियां चलाई. इस फायरिंग में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
तलाक के बात पर दोनों के बीच हुआ विवाद
दोनों पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़ों के कारण मामला तलाक तक पहुंच गया था. कांस्टेबल विलास मुकाडे हिंगोली शहर के प्रगतिनगर इलाके में अपने ससुराल में रहते थे. उनकी पत्नी भी वहां गई थी. उनकी पत्नी का नाम मयूरी मुकाडे था. तलाक को लेकर दोनों के बीच बहस हो रही थी कि इसी दौरान कांस्टेबल पति ने अपनी पत्नी सहित एक के बाद एक करीब चार लोगों को गोली मार दी.
पत्नी और बेटे को पहले मारी गोली
कांस्टेबल ने पहली गोली अपनी पत्नी मयूरी पर चलाई. इस फायरिंग में मयूरी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने दूसरी गोली अपने दो साल के बेटे पर चला दी. उनके बेटे के पैर में गोली लगी. आरोपी ने तीसरी गोली अपनी सास पर चलाई, जो गोली उनके पेट में लगी है. इसी के साथ चौथी गोली आरोपी कांस्टेबल ने साले पर चलाई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मयूरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक