फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र की रिजर्व पुलिस लाइन में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां 2025 बैच के प्रशिक्षण ले रहे सिपाही तरुण कुमार की बैरिक नंबर-1 की छत से गिरने के बाद मौत हो गई. तरुण कुमार गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर-12 का रहने वाला था.
जानकारी के मुताबिक छत से गिरने के तुरंत बाद साथी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक रूप से यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों का बताया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने सभी तथ्यों की गहनता से जांच करने की बात कही है. फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : UP पुलिस की महिला रिक्रूट्स से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले PTI निलंबित
पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले 29 साल के तरुण कुमार के रूप में हुई है. वह सुबह परेड के बाद पुलिस लाइन स्थित आवास पर आया था, जिसकी कुछ देर बाद उसके छत से गिरने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में छत से गिरकर मौत होने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना भेज दी गई है, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक