हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में माता के दर पर सिरफिरे आरक्षक का डर्टी प्लान वाला मामला सामने आया है। पहले तो आरक्षक शादीशुदा महिला को ‘वैष्णो देवी’ (Vaishno Devi) ले जाकर न्यूड वीडियो (nude video) बना लिया। उसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रेप करने लगा। साथ ही उससे दूर रहने पर हमेशा न्यूड वीडियो कॉल (nude video call) करवाता। मना करने पर पति को अवैध मादक पदार्थ के मामले में फंसाने की धमकी देता रहा। परेशान होकर महिला ने अपने पति को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद दोनों इंदौर सहायक पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर से शिकायत की। हिंगणकर ने महिला थाने को मामले में जांच के निर्देश जारी किए हैं

लाल-पीली साड़ी वाली महिलाओं का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा: बाल पकड़कर महिला को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा, VIDEO देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच थाने में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध राठौर के खिलाफ महिला ने इंदौर सहायक पुलिस आयुक्त को आवेदन सौंपा है।

Viral Video: युवक नग्न होकर बिजली तारों से झुलते हुए दिखाए करतब, इधर दो महिलाओं ने देसी स्टाइल में की फाइटिंग

आवेदन में पीड़िता ने बताया की अनिरुद्ध ने वैष्णो देवी ले जाकर धोखे से उसका न्यूड वीडियो बनाया। उसके बाद वीडियो दिखाकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा। ब्लैकमेलिंग की आड़ में उसने इंदौर के छोटी ग्वालटोली स्थित उदय पैलेस होटल ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। वहीं पति को अवैध मादक पदार्थ के मामले में फंसाने की धमकी देता रहा।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में किन्नरों का हंगामाः ‘पुलिस हाय-हाय’ के लगाए नारे, जानिए क्या है पूरा माजरा

पीरियड के दिनों में सेनेटरी पैड को पानी में डालकर देखता था

एडवोकेट कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी आरक्षक पीड़िता पर लगातार वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव बनाता था। सिरफिरा आशिक महिला को वीडियो कॉल कर कपड़े उतरवाकर न्यूड वीडियो बनाता। जब महिला महावरी से होती तो उसके सेनेटरी पैड (sanitary pad) को पानी में डलवा कर वीडियो कॉल पर देखता। यहां तक की पति के साथ सोते वक्त भी उसका फोन चालू रखवाता था। पीड़िता ने डर के कारण बात किसी को नहीं बताई। पीड़िता को जब लगातार ब्लैकमेल से परेशान हो गई तो पति को पूरे मामले की जानकारी दी। पति के साथ इंदौर सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची और मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई। पूरे मामले में सहायक पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर ने महिला थाने को मामले में जांच के निर्देश जारी किए हैं।

नगर निगम एडिशनल कमिश्नर के घर चोरीः चोर 50 हजार रुपए का सामान चोरी किया, घटना CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus