उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सिपाही की लाश शुक्रवार को फंदे पर लटकी मिली है। मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शिवम तोमर मुरादाबाद में एक PG में रहता था। जबकि शिवम की पत्नी मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एसआई का प्रशिक्षण ले रही है। घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर छानबीन में जुटी है। सिपाही ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं, अभी इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। सिपाही के आत्महत्या करने की वजह भी अभी सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें: मूकबधिर किशोरी से हैवानियत: गोलगप्पे खिलाकर किया दुष्कर्म, रेप के बाद हुई गर्भवती
सिपाही के सुसाइड की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सिपाही के सुसाइड की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 3 की दर्दनाक मौत, 9 घायल
1 साल पहले हुई थी शिवम की शादी
शिवम तोमर (25 साल) मूल रूप से बागपत जिले के बड़ौत इलाके में बिजरौल का रहने वाला था। 2 भाई-बहन में शिवम बड़ा है। वह 2020 बैच का सिपाही था। उसकी पोस्टिंग इन दिनों पुलिस लाइन में चल रही थी। करीब 1 साल पहले शिवम ने अपनी बैचमेट सिपाही शालिनी से शादी की थी। शालिनी का बाद में एसआई में सिलेक्शन हो गया और वो इन दिनों मुरादाबाद पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में एसआई का प्रशिक्षण ले रही हैं। शालिनी हापुड़ जिले में पिलखुआ की रहने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें: भांजे ने की मामी की हत्या: ऐसा क्या देखा कि खौल उठा खून? पेट में कई बार घोंपा चाकू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक