एनके भटेले,भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में एसपी कार्यालय (SP office) में एक आरक्षक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां जवान ने गुस्से में अपनी वर्दी तक फाड़ दी। आरक्षक का कहना है कि जब पुलिस ही पुलिस की नहीं सुनती तो ऐसी वर्दी पहनने का क्या फायदा। इतना ही नहीं आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को खरी खरी सुनाई। पैसों के लेनदेन को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है। ये मामला इसलिए भी चर्चा का विषय है, क्योंकि एसपी कार्यालय में कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि खुद पुलिस का जवान है।
जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के बरौली के रहने वाले संदीप सिंह राठौड़ का भिंड में पुलिस लाइन में रहने वाले आरक्षक सुल्तान सिंह के परिवार से पुराना लेन-देन चल रहा था। संदीप अपना पैसा लेने के लिए भिंड आया। वो आरक्षक सुल्तान सिंह के घर चला गया। इसी समय आरक्षक ने धमकाते हुए संदीप का मोबाइल छीन लिया। इस बात की शिकायत संदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित में की। इस मामले की सुनवाई करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक सुल्तान सिंह को बुलवाया। शिकायतकर्ता संदीप की मौजूदगी में जवान से बातचीत की। तभी दोनों के बीच डेढ़ लाख रुपए उधार के लेन देन की बात सामने आई।
संदीप ने यह भी बताया कि सुल्तान सिंह व उसके परिवार से पैसों का लेनदेन काफी समय से चला आ रहा है। वह पैसे लेकर हर बार लौटाते रहे है। लेकिन इस बार पैसे नहीं दे रहा है। जब वो पुलिस लाइन में सुल्तान के पास पैसे लेने गया तो उसके साथ अभद्रता की गई और मोबाइल छीन लिया गया। ये सब डीएसपी शाह के चेम्बर के अंदर चल रहा था। इस बात पर डीएसपी हेडक्वार्टर शाह ने पूछा कि तुमने मोबाइल कैसे छीना। ये बात सुनते ही जवान सुल्तान सिंह आवेश में आ गया। गुस्सा हुए डीएसपी शाह के चैंबर में अपनी वर्दी फाड़ दी और मैदान में आकर चीखना -चिल्लाना शुरू कर दिया।
खाकी वर्दी धारी जवान को अर्धनग्न अवस्था में चीखता चिल्लाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद पुलिस को सुनाने आए आवेदकों ने देखा। आवेदकों से पुलिस के जवान चीखते चिल्लाते हुए सुनवाई न होने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया। जवान द्वारा हंगामे किए जाने की जानकारी लगते ही एएसपी खरपुसे अपने चैम्बर से बाहर निकले और वे जवान को अपने साथ चैम्बर में ले गए। पूरे मामले को सुनकर शांत कराया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक