रायपुर. बतौर पत्रकार एक लंबी पारी के खेलने के बाद राजनीति के मैदान में कदम रखने वाले रुचिर गर्ग कांग्रेस में शामिल होने के बाद रविवार को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में शुभचिंतक जुटे थे. एयरपोर्ट पर ही उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम नागरिकों ने भव्य स्वागत किया.
इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए रुचिर गर्ग ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है, जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मेरी चर्चा हुई. कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो देश को बचा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने मुझे शुभकामनाएं दी हैं. सबका साथ ही मेरी ताकत है.
मैदानी कार्यकर्ता मेरे साथ
रायपुर से प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास के बीच रुचिर गर्ग ने कहा कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, कांग्रेस पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी, उसे निभाउंगा. पार्टी के मैदानी कार्यकर्ता ही मेरी ताकत हैं.
एयरपोर्ट से कांग्रेस भवन तक जोरदार ताकत
एयरपोर्ट में रुचिर गर्ग का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्य़कर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे. स्वागत के बाद एयरपोर्ट से कांग्रेस भवन तक रैली निकाली गई. कांग्रेस भवन में पीपीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yLqeE84wdtk[/embedyt]