CM Nitish Inspection: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) मुख्यालय के निर्माण कार्य की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण तेजी से पूरा करें। उन्होंने कन्हौली में एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारियों से भी जानकारी ली। यह 25.081 किलोमीटर लंबी सड़क पटना-बक्सर फोरलेन सड़क का हिस्सा है। परियोजना में चार बाइपास-नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली, और विशुनपुरा का निर्माण शामिल है।
आरओबी बनने से सुगम होगी राह
दानापुर स्टेशन के पास आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) से जुड़ने के बाद यह सड़क यातायात में सुगम बन जाएगी। सीएम का कहना है कि इस सड़क पर आवागमन शुरू होने के बाद बिहटा एयरपोर्ट तक सफर आसान हो जाएगा। परियोजना समय और संसाधनों की बचत में भी मददगार साबित होगी।
मुख्यालय की विशेषताएं भी जान लें
प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण केंद्र, क्वार्टर मास्टर स्टोर, स्वीमिंग पूल, और जवानों के लिए बैरक का निर्माण हो रहा है। अधिकांश भवन जनवरी तक और शेष कार्य जून तक पूरा करने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ के जवानों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, जिससे उनकी कार्यक्षमता में सुधार हो। उन्होंने बताया कि 2010 में एनडीआरएफ की तर्ज पर एसडीआरएफ का गठन किया गया था। ट्रेनिंग सेंटर और अन्य सुविधाओं के अभाव में जवान प्रशिक्षण के लिए अन्य राज्य जाते थे। अब इन समस्याओं को दूर करने के लिए स्थायी संरचना बनवाया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें