देहरादून। उत्तराखंड में नए शहर बसाए जाएंगे, जिसके लिए धामी सरकार ने UIDB (Uttarakhand Investment and Infrastructure Development Board) को जिम्मेदारी सौंप दी है। वहीं नए शहरों को बसाने के लिए काम भी शुरू हो चुका है।

दरअसल, सरकार ने बढ़ती आबादी को देखते प्रदेश में 22 नए शहर बसाने की योजना पिछले साल बनाई थी। जिसमें 12 शहर गढ़वाल और 10 शहर कुमाऊं मंडल में बनाए जाने थे। 10 शहरों के लिए ही भूमि की तलाश पूरी हो पाई थी। इसके बाद सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में तैनात उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद, CM पुष्कर धामी ने दी श्रद्धांजलि

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ही शहरों के विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं अब यह भी तय हो गया है कि इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी UIDB संभालेगा। गौरतलब है कि सरकार ने विगत दिनों इस उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का गठन किया था। हालांकि, UIDB ने शहरों के विकास को लेकर काम तेज कर दी है।

इसे भी पढ़ें: देवभूमि में ‘आफत’ का अलर्ट: इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश! कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक