दिल्ली। राजधानी में बनने वाली संसद भवन की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य कल से शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी से शुरू होगा। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद पहली सुबह को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए शुभ माना गया है। इसलिए केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग ने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को इस इमारत का निर्माण कार्य कल से करने को कहा है। अब टाटा समूह कल से संसद भवन की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य कल से शुरू कर देगा।
जानकारी के अनुसार, कल से कार्य शुरू करने को लेकर टाटा प्रोजेक्ट ने निर्माण कार्य से जुड़ी जरूरी मशीनरी व अन्य उपकरण जुटाना शुरू कर दिया है। नए संसद भवन का निर्माण मौजूदा संसद भवन के सामने किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। ये केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।