कुंदन कुमार/पटना: पटना एयरपोर्ट पर 1216 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पटना एयरपोर्ट पर बना रहे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना एयरपोर्ट पहुंच कर नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया है. 

अधिकारियों को दिया निर्देश 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया है और साफ-साफ कहा है कि यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने में सुविधा हो. इसको लेकर नया रास्ता भी बनाया जाए और इसको लेकर अधिकारियों को उन्होंने कई तरह के निर्देश भी दिए हैं. 

मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण 

कुल मिलाकर देखें, तो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य जारी है और अप्रैल के पहले सप्ताह में ही नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका उद्घाटन करने पटना पहुंचेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: ट्रक अनलोडिंग के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट, युवक गंभीर हुआ घायल