मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना (Rishikesh-Karnprayag rail line project) को लेकर अपडेट साझा किया है. उन्होंने परियोजना की ताजा तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया है कि ये प्रोजेक्ट स्थानीय लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा.

सीएम ने एक्स पर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में 125.20 किमी लंबी ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना (Rishikesh-Karnprayag rail line project) पर आधुनिक मशीनों की मदद से तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा है.’

इसे भी पढ़ें : नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को मिलेगा प्रशिक्षण, सीएम धामी ने इस चीज में दक्ष बनाने को कहा, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम ने आगे लिखा कि ‘इस रेल लाइन पर 12 नए स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जाना है, जो गढ़वाल मंडल के पांच जिलों को आपस में जोड़ेंगे. इस परियोजना में 105 किमी लंबी 16 मुख्य सुरंग और 98 किमी लंबी 12 एस्केप सुरंग का निर्माण शामिल है. इस रेल लाइन के निर्माण से पर्यटन को नए आयाम मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिकी में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी.’

चीन सीमा तक पहुंच होगी आसान

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण का कार्य पूरा होने से चार धाम यात्रा आसान हो जाएगी. इसके अलावा चीन सीमा तक पहुंचने में भी आसानी होगी. इस प्रोजेक्ट को रणनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की आशंका को लेकर प्रोजेक्ट का अधिकांश हिस्सा सुरंगों में है. इससे उत्तराखंड के पहाड़ों में यह एक ऑल-वेदर ट्रांसपोर्ट विकल्प बनाएगा.