हेल्थ डेस्क. अमरूद हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह पौष्टिक होने के साथ ही स्वादिष्ट भी होता है. अमरूद में कम कैलोरी होती है. यह फाइबर से भरपूर होता है और एक हेल्दी डाइट के लिए बहुत अच्छा होता है. वहीं अमरूद का सेवन करने से ये हार्ट, डाइजेशन और आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है. अमरूद में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है तो ब्लड शुगर को सही रखने में मदद करता है. इसके अलावा यह हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है. हम सभी को अमरूद का सेवन रोजाना करना चाहिए.

जानिए, अमरूद खाने के क्या फायदे हैं

अमरूद स्किन के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देने में मदद करता है. अमरूद में बिटामिन-सी, लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट का भंडार है जो आपको जवां और पोषित स्किन पाने में मदद करता है. इसके अलावा, अमरूद एक पानी से भरपूर फल भी है जो स्किन के जल संतुलन को बनाने रखने में मदद करता है इसे हाइड्रेटेड और जवां बनाता है.

इसके साथ ही ये एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है. अमरूद में मौजूद विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. वहीं अमरूद विटामिन-ए, विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कैरोटीन और लाइकोपीन से भरपूर होते हैं जो आपकी स्किन को नुक्सान से बचा सकते हैं. वहीं उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं और झुर्रियों को रोकने में भी मदद कर सकते हैं.

बेदाग स्किन का राज है इसे ठीक से हाइड्रेट रखना. पानी हमारी स्किन के उचित हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अमरूद पानी का एक बड़ा स्त्रोत है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमरूम में 81% पानी होता है. इसलिए अमरूद हमारी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए एक बेहतरीन फल माना जाता है.

इसे भी पढ़ेंः हत्याकांड मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार: सुपारी देकर जिम संचालक की करवा दी थी हत्या, राजधानी में पकड़ा गया