कुंदन कुमार, पटना. Consumer Awareness Day: राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उपभोक्ता जागरूकता दिवस मनाएगा. इस दौरान उपभोक्ताओं को अपने अधिकार और कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिस तरह से आजकल नई-नई कंपनियां उपभोक्ताओं को परेशान करती है. उसको लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलाई जाएगी.

उपभोक्ताओं को किया जाएगा जागरूक

यही नहीं आजकल जिस तरह से साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं. उसे स्थिति में बैंकों के द्वारा भी फ्रॉड गिरी की जाती है. उससे भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा. राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि, आज पूरा देश उपभोक्ता है और उपभोक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस जागरूकता सप्ताह में हम उपभोक्ताओं के तमाम समस्याओं को लेकर जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में भूमि सर्वे को लेकर फिर बदला नियम, अब इन लोगों के भी जमीन का होगा बंटवारा