Rajasthan News: जयपुर. जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-तृतीय ने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लगी मशीन के फास्टैग रीड नहीं करने और दोगुनी राशि नगद वसूलने को सेवा दोष माना है.
इसके साथ ही आयोग ने अखैपुरा टोल प्लाजा पर 12 हजार रुपए हर्जाना लगाते हुए उसे निर्देश दिए हैं कि वह परिवादी से वसूले गए 90 रुपए भी लौटाए. आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन माथुर और सदस्य सीमा शर्मा ने यह आदेश मंजीत सिंह तंवर के परिवाद पर दिए. आयोग ने कहा कि फास्टैग होने के बाद भी यदि टोल कर्मचारियों की ओर से बहस कर यात्रा में देरी की जाती है तो इसे टोल प्लाजा की सेवाओं में लापरवाही माना जाएगा.
मामले के अनुसार परिवादी ने अपनी कार का फास्टैग निजी बैंक के जरिए लिया था और उसके फास्टैग अकाउंट में 664 रुपए बैलेंस थे. सीकर हाइवे पर अखैपुरा टोल पर एक तरफ की यात्रा करने पर 60 रुपए टोल वसूली की जाती है और 24 घंटे में ही वापस आने पर 30 रुपए यानि कुल 90 रुपए वसूले जाते हैं.
परिवाद में कहा गया कि वह 24 नवंबर 2020 की दोपहर 12.50 बजे टोल बूथ पर गया तो उसका फास्टैग रीड नहीं हुआ. इस पर टोल कर्मचारियों ने उसे कहा कि उसका फास्टैग ब्लैक लिस्ट किया हुआ है और उसे दुगनी राशि देनी होगी. जिस पर उसे मजबूरी में 120 रुपए देने पड़े. वहीं वापसी में शाम 4.40 बजे जब पहुंचा तो टोल कर्मचारियों ने उससे 60 रुपए और वसूल लिए. उसने फास्टैग शिकायत नंबर पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे परिवादी ने उपभोक्ता आयोग में चुनौती देते हुए हर्जा-खर्चा दिलवाने का आग्रह किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CGPSC 2023 Result: रविशंकर वर्मा ने हासिल किया पहला स्थान, टॉप 5 में 4 लड़कियां, यहां देखें पूरा परिणाम
- Ajmer Dargha Survey: अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर ओवैसी का विवादित बयान, बोले- पीएम मोदी भी दरगाह में भेजते है चादर, बीजेपी – आरएसएस फैला रही है नफरत
- MP बना भ्रष्टाचार का गढ़! लोकायुक्त ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
- SORRY GIRLS MY MOM IS….DANGER, बाइक पर स्लोगन लिखना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने थमाया इतने का चालान
- MP को 4100 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के लिए मिला कोयला आवंटन: CM डॉ मोहन ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- औद्योगिक विकास को मिलेगा सुपर पॉवर